आरोपी को छुड़वाकर पीछे के रास्ते से निकाला, केस दर्ज
हिसार, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बरवाला थाना क्षेत्र में घरौंडा से आरोपी
को पकड़ने आई पुलिस पर हमला करने का समाचार है। सूचना के बाद बरवाला पुलिस मौके पर
पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि घरौंडा थाना की पुलिस धोखाधड़ी
के एक मामले में बरवाला थाना क्षेत्र के गांव बुगाना में आई थी। पुलिस टीम को गांव
के विपुल सूरा नामक युवक को पकड़ना था। जब घरौंडा थाने के सब-इंस्पेक्टर रवि की अगुआई
में शुक्रवार काे पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची तो टीम को आरोपी की मां ने घर में प्रवेश तो करने
दिया लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी तलाशी लेने लगे, आसपास के लोग जमा हो गए।
ग्रामीणों
ने ना केवल पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें बंधक भी बना लिया और उनकी
वर्दी तक फाड़ दी। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपी को घर के पिछले दरवाजे से भगा दिया।
पुलिस के अनुसार मामला 9 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था। इसमें बुगाना के विपुल सूरा
पर धोखाधड़ी का आरोप था। लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस टीम बुगाना गांव पहुंची थी। सब-इंस्पेक्टर
रवि ने बताया कि वे हमलावरों को देखकर पहचान सकते हैं। मौके पर पहुंची बरवाला पुलिस
ने एकत्रित हुए ग्रामीणों को तितर-बितर किया और पुलिस पर हमला करने वालों पर केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच
व आरोपियों की पहचान में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर