Haryana

फरीदाबाद : शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 21 लाख ठगे

फरीदाबाद, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में साइबर ठगों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बीपीटीपी पार्क गंडूरा में रहने वाले एक निजी कंपनी के अधिकारी वैभव अग्रवाल के साथ शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 21 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार 1 नवंबर 2024 को ठगों ने पीडि़त को ‘मास्टर कैपिटल सर्विस लिमिटेड’ नाम के एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा। ग्रुप में शेयर बाजार में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। धीरे-धीरे ठगों ने पीडि़त को अपने जाल में फंसाया और विभिन्न बैंक खातों में कुल 21,02,000 रुपए जमा करवा लिए। जब पीडि़त ने अपना मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने 7.5 लाख रुपए और जमा करने की मांग कर दी। जिस पर पीडि़त को धोखाधड़ी का शक हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और 22 जनवरी को सेंट्रल साइबर थाने में लिखित शिकायत दी। सेंट्रल साइबर थाने के प्रभारी जसवीर के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम सभी तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। मामला एक बार फिर साइबर ठगी से सावधान रहने की चेतावनी देता है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top