कोलकाता, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर एक लॉरी की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह एक ऐप कैब बेलघरिया एक्सप्रेसवे से होते हुए हवाई अड्डे की ओर जा रही थी। अचानक रेत से भरे एक ट्रक ने पीछे से कैब को टक्कर मार दी। लॉरी इतनी तेज चल रही थी कि कैब पलट गई। कार में सवार दो यात्री और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा