रायपुर 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली में आज शुक्रवार सुबह यात्री बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत और 43 लोगों के घायल होने की खबर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, यह घटना अत्यंत दुखद है. घायलों का इलाज जारी है. प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, ईश्वर से दिवंगत बच्ची की आत्मा की शांति एवं उनके शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल