RAJASTHAN

आईजीएफ वल्र्ड गेम्स में भारतीय क्रॉस बॉ शूटर्स का शानदार प्रदर्शन

jodhpur

जोधपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्रीलंका में आयोजित सेकंड आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भारतीय क्रॉस बॉ शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान की महिला क्रॉस बॉ शूटर साईमा सैयद और सुहानी भाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना साधा।

इसी तरह भारतीय टीम में शामिल राजस्थान के शूटर मोहम्मद मुसब और मोहम्मद अहमद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इन दोनों ने कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग एसोसिएशन के चैयरमेन अनिल कौशिक ने इन खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर संतोष और प्रसन्नता जताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top