Chhattisgarh

बलौदाबाजार : कलेक्टर ने मतदाता दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

कलेक्टर दीपक सोनी  अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाते हुए

बलौदाबाजार, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने आज शुक्रवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को अवकाश की वजह से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शपथ का कार्यक्रम 24 जनवरी क़ो आयोजित किया गया। सभी ने यह शपथ ली कि लोकतंत्र में हम अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं। हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी भेद-भाव अथवा प्रलोभन में आये अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कलेक्टर ने इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के बारे में भी शपथ दिलाई। इसी तरह जिले के सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल शेट्टे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top