मीरजापुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तहसील चुनार परिसर में 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से मिनी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अदालत का उद्देश्य लंबित मुकदमों के बोझ को कम करते हुए वादकारियों को त्वरित न्याय प्रदान करना है।
जिला न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा-द्वितीय ने बताया कि इस आयोजन में राजस्व वाद, राजस्व आपराधिक वाद, चकबंदी वाद, थाना स्तर के चालान, वाहन चालान और क्षेत्रीय बैंकों के प्री-लिटिगेशन मामलों का निपटारा किया जाएगा। इससे दूरदराज के वादकारियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि उनके धन की भी बचत होगी।
अपर जिला न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी संतोष कुमार गौतम ने कहा कि मिनी लोक अदालत के तहत निस्तारित मामलों की अपील किसी न्यायालय में नहीं की जा सकेगी, जिससे वादकारियों को स्थायी समाधान मिलेगा।
डीएलएसए सचिव विनय आर्या ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वादकारियों और अधिवक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने मामलों को चिन्हित कराकर मिनी लोक अदालत में निस्तारण के लिए आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, दीवानी न्यायालय परिसर, मीरजापुर में संपर्क किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा