CRIME

हेरोइन समेत दो तस्कर गिरफ्तार

बरामद हिरोइन
बरामद हिरोइन
हिरोइन समेत एक गिरफ्तारा

नगांव (असम), 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के जुरिया पुलिस थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जुरिया थाना के ओसी डीएसपी संदीपन गर्ग के नेतृत्व में एक टीम ने मादक द्रव्य विरोधी अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने 50.62 ग्राम हेरोइन बरामद किया।

हेरोइन को 05 साबुनदानी के डिब्बों में छिपा कर रखा गया था। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रखे हुए है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top