Madhya Pradesh

उज्जैनः सिंहस्थ-2028 में भीड़ प्रबंधन के लिए किया जाएगा एआई का उपयोग

उज्जैन का क्षिप्रा तट जहां सिंहस्थ का आयोजन होना है (फाइल फोटो)

– शासकीय अधिकारियों को प्रयागराज कुम्भ के भ्रमण हेतु भेजा जाएगा

उज्जैन, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ-2028 में भीड़ प्रबंधन के लिए एआई का उपयोग किया जाएगा। हेडकाउंट, ट्रैफिक अलर्ट और वाहनों की निगरानी के लिए एआई का उपयोग किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रयागराज कुम्भ के भ्रमण के लिए भेजा जाएगा ताकि वे वहां की जा रही व्यवस्थाओं को समझ सकें। स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह जानकारी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को मीडिया दी। दरअसल, कलेक्टर सिंह आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 के अंतर्गत गत दिनों प्रयागराज कुम्भ पहुँचकर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। प्रयागराज से लौटने के पश्चात उन्होंने बताया कि सिंहस्थ के दौरान बनाए जाने वाले स्पेशल कमांड सेंटर में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ, होमगार्ड, स्थानीय वॉलेंटियर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सिंहस्थ की तैयारियों के मद्देनजर विद्युत विभाग के लाईनमेन, सफाई मित्र और अन्य स्थानीय कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिंहस्थ में ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा ताकि आगजनी की घटनाओं से बचा जा सके।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की बेहतर तैयारी के लिए पहली बार प्रयागराज महाकुंभ के अफसरों की मदद बतौर एक्सपर्ट ली जाएगी। प्रयागराज महाकुंभ के कई प्रयोग यहां अपनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारे यहां का कुंभ शहर के अंदर है और प्रयागराज का शहर से बाहर। इसीलिए प्रयागराज कुंभ से जुड़े, पुलिस, प्रशासनिक अफसरों को यहां आमंत्रित किया है, ताकि यहां किस तरह से शहर के अंदर लगने वाले महाकुंभ को बेहतर बनाया जा सकता है। वाटर एम्बुलेंस समेत कुछ प्रयोग वहां के बहुत ही बेहतर जिन्हें यहां भी अपनाएंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top