Madhya Pradesh

मप्रः भाजपा ने नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा के जिलाध्यक्ष किए घोषित

भाजपा का झंडा (फाइल फोटो)

भोपाल, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दो और जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने नरसिंहपुर में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के विधायक प्रतिनिधि रामस्नेही पाठक को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष को रिपीट किया गया है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से निर्वाचित हुए विवेक बंटी साहू के सांसद बनने के बाद शेषराव यादव को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया गया था। अब उन्हें ही छिंदवाड़ा जिले की कमान दी गई है। इन दो जिलों के अध्यक्ष घोषित होने के बाद भाजपा अब तक सात बार सूची जारी कर 62 में से 59 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। वहीं इंदौर शहर, ग्रामीण व निवाड़ी पर घोषणा होना अभी बाकी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top