Uttar Pradesh

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और आईआईटी के बीच एमओयू, तकनीक का मिलेगा लाभ

एमओयू साइन करते हैं पुलिस कमिश्नर और आईआईटी निदेशक

कानपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश की थीम पर आधारित कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और आईआईटी कानपुर के बीच गुरुवार को एमओयू हुआ है। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग के सभी स्तराें पर पुलिस को नई टेक्नोलॉजी के जरिए स्मार्ट बनाने की कवायत शुरू की जा सके। जिसके जरिए अब पुलिस साइबर सुरक्षा, स्मार्ट पुलिसिंग, सामुदायिक भागीदारी और यातायात जैसे क्षेत्रों में आईआईटी की टेक्नोलॉजी के जरिए लाेगाें की मदद करेगी।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कानपुर पुलिस को एडवांस टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश की थीम पर आईआईटी कानपुर के साथ एमओयू किया है। जिसके जरिए अब पुलिस सामुदायिक भागीदारी, यातायात व्यवस्थाएं, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट पुलिसिंग जैसे तमाम कार्यो में आईआईटी के साथ काम करेगी। उन्नत तकनीक का प्रयोग करते हुए साइबर सुरक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत करना। जिससे साइबर अपराधों की जांच और डिजिटल साक्ष्य विश्लेषण में सहायता मिलेगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) डाटा एनालिटिक्स जैसी आधुनिक तकनीक के प्रयोग से स्मार्ट पुलिसिंग को सशक्त हाेगी। जिससे अपराध में कमी लाई जा सकेगी। जनता की भागीदारी व संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में सामुदायिक पुलिसिंग के लिए रणनीतियां विकसित हाेंगी। एआई आधारित उपकरणों से यातायात हॉटस्पॉटस की पहचान कर यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा।

ऑपरेशन त्रिनेत्र और प्रेडिक्टिव पुलिसिंग

आईआईटी कानपुर की सहायता से ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में स्थापित सीसीटीवी नेटवर्क का उपयोग करते हुए प्रेडिक्टिव पुलिसिंग तकनीक विकसित करेंगे। इसका उद्देश्य अपराध रोकथाम और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करना है।

ड्रोन अनुप्रयोग और प्रशिक्षण

आईआईटी कानपुर द्वारा निर्मित ड्रोन का उपयोग निगरानी, सुरक्षा और अपराध रोकथाम के लिए किया जाएगा। इन ड्रोन का उपयोग पुलिस बल की क्षमता बढ़ाने और वास्तविक समय में निगरानी के लिए किया जाएगा।

छात्र-पुलिस सहभागिता

छात्रों और शिक्षकों की विशेषज्ञता का उपयोग साइबर अपराध जांच में किया जाएगा। एक वालंटियर सेल का गठन किया जाएगा, जिसमें छात्रों को पुलिसिंग प्रक्रियाओं में शामिल होने और इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त होंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम

आईआईटी कानपुर पुलिस अधिकारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसमें ओपन सोर्स इंटेलिजेंस डेटा प्रबंधन, और तकनीकी कौशल का विकास शामिल होगा।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

आईआईटी कानपुर में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है, जो अनुसंधान और विकास कार्यों के साथ-साथ पुलिसिंग में सुधार के लिए तकनीकी समाधान विकसित करेगा।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top