देवरिया, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती और पराक्रम दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में लगा जिसमें 20 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया।
रक्तदान करके के पश्चात अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष डा . विवेक मिश्रा ने कहा कि रक्तदान के पुनीत कार्य हैं । जो विषम परिस्थितियों और दुर्घटनाओं में लोगों को जीवन देने के काम आता है।
अभाविप अपने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को सामाजिक चेतना,जागरूकता और सहभागिता के माध्यम से पूरा कर रही है अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान कर समाज को एक संदेश और प्रेरणा देने वाला कार्य किया जा रहा है।
जिला संयोजक अमित मणि त्रिपाठी ने कहा कि अभाविप का कार्यकर्ता शिक्षा के साथ साथ समाज क्षेत्र मे अपने कर्तव्यों काे समझते हुए सदैव आगे बढ़कर कार्य करता है।
सन्त विनोबा महाविद्यालय के आचार्य डॉ मंतोष मौर्य, विभाग संगठन मंत्री सौरभ श्रीनेत, जिला संगठन मंत्री अंकित मिश्रा , प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य श्याम मणि, विनय सिंह ,कॉलेज इकाई मंत्री विकास गुप्ता रहें ।
—————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक