Haryana

हिसार : सैंट्रल जेल में हवालाती ने फंदा लगाकर जान दी, जांच में जुटी पुलिस

लूट के मामले में गिरफ्तार करके भेजा गया था जेल, कुछ देर बाद लगा लिया फंदाहिसार, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । यहां की केन्द्रीय कारागार में बंद हवालाती ने मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया वहीं पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। उसे बुधवार दोपहर को ही जेल भेजा गया था और शाम को उसने फांसी लगा ली। मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय कारागार के ब्लॉक नंबर एक में बंद हवालाती आदमपुर थाना के खारा बरवाला निवासी मुकेश उर्फ अक्षय ने फांसी लगा ली। उसने बैरक नंबर एक के साथ लगते बाथरूम में फंदा लगाया। जेल में कुछ देर पहले लाए गए हवालाती द्वारा फंदा लगाए जाने की सूचना से जेल अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने मुकेश उर्फ अक्षय को नागरिक अस्पताल पहुंचाया और परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि मुकेश उर्फ अक्षय मानसिक रूप से परेशान रहता था। गुरुवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार आदमपुर पुलिस ने भादरा रोड स्थित महादेव होटल के पास से मोटरसाइकल सवार तीन युवकों द्वारा मोहब्बतपुर निवासी सुशील कुमार से चाकू की नोक पर मोबाइल फोन लूटने के मामले में तीसरे आरोपी खारा बरवाला निवासी मुकेश उर्फ अक्षय को मंगलवार को गिरफ्तार किया था और मंगलवार शाम को ही उसने यह कदम उठा लिया। आरोपी मुकेश उर्फ अक्षय, मोहब्बतपुर निवासी सुशील से आदमपुर भादरा रोड स्थित महादेव होटल के पास से मोबाइल फोन लूटने, गूगल पे का पासवर्ड पूछ 15 हजार 100 रुपए निकालने की वारदात में शामिल था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top