-मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की तलाश
हमीरपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित मां ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपते हुए बताया कि उसकी पुत्री को गांव का ही युवक बहला फुसलाकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व नकदी सहित भगा ले गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
मौदहा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए बताया है कि पड़ोस मे रहने वाला एक युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर घर में रखे दो लाख रुपये नकद व सोने की जंजीर सौ ग्राम चांदी की पायल सऊदी अरब की दो हजार की करेंसी लेकर पड़ोसी युवक के साथ दोपहर में भाग गई है। पीडित मां ने कोतवाली में तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन कार्यवाही न होने से आहत पीड़ित मां ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौपकर पुत्री की हत्या या कोई अनहोनी घटना घटित होने से पहले खोज कर मां को सौंपने की गुहार लगाई। पीड़ित मां ने यह भी बताया कि एक ईंट भट्ठे में काम करने वाले एक युवक का इसमें सहयोग भी रहा है। मां की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा