Uttar Pradesh

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के जरिये प्रदेश को बताएंगे संविधान का महत्व : प्रकाश पाल

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते प्रकाश पाल

कानपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा प्रदेश भर के तमाम शहरों में कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। प्रदेश की जनता से मिले प्यार और कार्यक्रमों के प्रति उनकी लगन को देखते पार्टी हाईकमान ने यह फैसला लिया है कि 25 जनवरी को हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले कन्नौज में 24 जनवरी को आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे। यह जानकारी गुरुवार को प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दी।

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मुख्यालय नौबस्ता में संविधान गौरव अभियान की क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 25 जनवरी को क्षेत्र के सभी 20,845 बूथों पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत 24 जनवरी को कन्नौज में एक बड़ी संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या होंगे। जो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। इस संगोष्ठी में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जिलों से अनुसूचित मोर्चा के जिला एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाग लेंगे। यह संगोष्ठी संविधान की मूल भावनाओं और उसके महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।

25 जनवरी को सभी बूथों पर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे, अनीता गुप्ता, राहुल बच्चा सोनकर विधायक, सुनील साहू एवं क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top