RAJASTHAN

घुमन्तु बस्ती की 1100 महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा

घुमन्तु जाति बस्ती की 1100 महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा
कलश यात्रा

जयपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमंतु जाति उत्थान न्यास के तत्वावधान में जयपुर की घुमंतु बस्ती में 1100 महिलाओं ने विशाल कलश यात्रा निकाली। यह आयोजन घुमंतु जाति कार्य के अखिल भारतीय प्रमुख दुर्गादास और संतों के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम के तहत मूर्तियों का नगर भ्रमण और पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और धर्मसभा शुक्रवार को

24 जनवरी को सुबह हवन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और विशाल धर्मसभा के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे। धर्मसभा में जयपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक बाबुलाल मुख्य वक्ता होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष और ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर, अमेरिका के संस्थापक प्रेम भंडारी करेंगे।

विशिष्ट अतिथियों में ड्यूश बैंक अमेरिका के डायरेक्टर पंकज ओझा, हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त प्रदीप कुमार शेखावत, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य, निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर पंकज सिंह, सिद्धी विनायक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एलएन रूंडला, और सालासर बालाजी के पुजारी डॉ. विष्णुदत्त शर्मा शामिल होंगे।

कलश यात्रा और आयोजन की झलक:

आज अजर-अमर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। नगर भ्रमण के दौरान माताजी, रामदेवजी और बालाजी की मूर्तियों का विशेष पूजन किया गया। इसके बाद पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया।

घुमंतु जातियों के उत्थान में प्रयास

घुमंतु जाति उत्थान न्यास के संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर यह आयोजन किया गया है। न्यास घुमंतु-अर्द्धघुमंतु जातियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में करीब 60 लाख से अधिक ऐसी जातियों के लिए न्यास ने आवासीय छात्रावास, जनजागरण अभियान और सांस्कृतिक यात्राओं जैसे कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

कार्यक्रम के बाद घुमंतु जाति के लोग लग्जरी बसों से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए रवाना होंगे। आयोजन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, स्थानीय पार्षद नंदकिशोर सैनी और सुरेश सैनी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top