Jharkhand

दो अलग अलग मामलों के छह फरार आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए सलाखों के पीछे

गिरफ्तार आरोपी और जानकारी देते थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह

सरायकेला, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामलों के फरार छह आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एक ओर अपहरण और रंगदारी के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है।

वहीं, बीते 14 मई 2024 को टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट के स्क्रैप यार्ड में लोडर ऑपरेटर अभय सिंह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीन युवकों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। अपहरण का प्रयास और लूट मामले में गिरफ्त में आए युवकों में गोलू कुमार सिंह, आदर्श कुमार और विकास राय शामिल है जिसके पास से पुलिस ने चार मोबाइल बरामद किया हैं। वही, लोडर ऑपरेटर हत्याकांड मामले में पुलिस ने आकाश मुखी, सुमित मुखी और विकास योगी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीते 20 जनवरी की रात करीब ग्यारह बजे जोमैटो के डिलीवरी बॉय खकरा सोरेन से औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो क्लस्टर के समीप तीन- चार युवकों के जरिये मारपीट कर उसकी मोबाइल छीन ली गई थी। साथ ही, उसके फोन से 1800 रुपए जबरन ट्रांसफर कराया गया था। अगले दिन छीने गए मोबाइल के माध्यम से डिलीवरी बॉय के परिवार वालों से आठ हजार रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी।

इस मामले को गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान और त्वरित खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक के जरिये एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। उंक्त टीम के सामूहिक प्रयास से तकनीकी एवं मानवीय सहयोग से इस कांड का उद्वेदन कर दिया गया है। इस मामले के पीड़ित डिलीवरी ब्याय खकरा सोरेन ने भी पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि थाना प्रभारी के प्रयास से न केवल उसके छीने गए मोबाइल मिले बल्कि उनका परिवार जो चिंतित था, अब उन्हें भी तसल्ली मिली है।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhay  Ranjan

Most Popular

To Top