Gujarat

पश्चिम रेलवे चलायेगा साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

western Railway

अहमदाबाद, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए साबरमती और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराये पर दो जोड़ी स्पेशल (आरक्षित) ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार ट्रेन संख्‍या 04013/04014 साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (2 फेरे) चलेगी। इसके तहत ट्रेन संख्या 04013 साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 25 जनवरी को साबरमती से प्रातः 05.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन रात्री 23.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04014 दिल्ली सराय रोहिल्ला–साबरमती स्पेशल 24 जनवरी को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रातः 08.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुडगाँव एवं दिल्ली केंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी I-टियर, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर श्रेणी के कोच रहेंगे।

दूसरी ट्रेन संख्‍या 04063/04064 साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल भी दो फेरे चलेगी। ट्रेन संख्या 04063 साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 26 जनवरी को साबरमती से प्रातः 05.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन रात्रि 23.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04064 दिल्ली सराय रोहिल्ला–साबरमती स्पेशल 25 जनवरी को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रातः 08.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर,किशनगढ़, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुडगाँव एवं दिल्ली केंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी I-टियर, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्‍या 04013 और 04063 की बुकिंग 24 जनवरी 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top