RAJASTHAN

ईयरफोन लगाकर पटरियां पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौत

ईयर फोन लगाकर पार रहा था पटरियां, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जयपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । ईयरफोन लगाकर पटरियां पार करना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। गुरुवार दोपहर बैनाड़ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सवाई मान सिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

मृतक की पहचान बलेसर, अलवर निवासी मुस्कान (18) पुत्र जितेंद्र कासोटिया के रूप में हुई। वह 16 जनवरी को ही गांव से जयपुर काम करने आया था और अपने साथियों के साथ बैनाड़ इलाके में किराए के कमरे में रह रहा था। मुस्कान कैटरिंग का काम करता था।

जांच अधिकारी एएसआई सुदर्शन ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे मुस्कान ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए पटरी पार कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top