जयपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । गोवा में 19 से 22 जनवरी तक आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन रहा। राजस्थान टीम ने 19 स्वर्ण, 18 रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। जयपुर लौटने पर खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
राजस्थान किकबॉक्सिंग फेडरेशन के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप की फर्स्ट ट्रॉफी महाराष्ट्र, सेकंड ट्रॉफी केरल और थर्ड ट्रॉफी राजस्थान ने जीती। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका गगन शर्मा, भानू शर्मा और आमिर खान ने निभाई, जबकि राजस्थान टीम के कोच विजय टेलर और अनूप रहे।
फेडरेशन के कोषाध्यक्ष हिम्मत स्वामी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में गोवा के खेल मंत्री और विधायक उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय फेडरेशन से आग्रह किया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन गोवा में किया जाए। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि गोवा सरकार इस आयोजन में पूरी तरह सहयोग करेगी।
स्वर्ण पदक विजेता:
आर्यन सिंह राठौड़ (दो स्वर्ण), दक्ष यादव, अहान जैन, मनस्वी, अलका सोनी, अर्णव शर्मा, शोभ सिंह, हिम्मत स्वामी, अनिरुद्ध कृष्णावत, प्रद्युम्न सिंह, पराग चौधरी, आदित्य शर्मा, अंजलि, मनीषा, भावना, पार्थ, लौकिक, अदिति सिंह।
रजत पदक विजेता:
आर्यन पारीक, विहान ढाका, केशव सिंह तंवर, कुमकुम खोसा (दो रजत पदक), सुनीता, आयुषी, संतोष, हर्ष, नवीन, गर्वित, चित्रार्थ, मोहम्मद सयान, तौफीक अहमद, युवराज रावत, जयश्री, सुनैना, ललित।
कांस्य पदक विजेता:
केशव सिंह, प्रखर पारीक, विहान सिंह, मिलिंद ढाका, रिद्धिमान तिवारी, मोहित जांगिड़, मनस्वी, विहान ढाका।
—————
(Udaipur Kiran)