Madhya Pradesh

सिवनी पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने हेतु निरंतर प्रयास जारी 

Seoni: Continuous efforts by Seoni Police to create awareness about traffic rules

सिवनी, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिवनी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने एवं जनसामान्य को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

सिवनी पुलिस ने बताया कि इसी क्रम में सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज गुरूवार को यातायात पुलिस सिवनी के द्वारा एनसीसी, स्काउट गाइड, एन एस एस, एवं अन्य स्कूली छात्र छात्राओं के माध्यम से यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उक्त पैदल रैली का उद्देश्य आम जन में यातायात जागरूकता का संदेश देना तथा भविष्य की युवा पीढ़ी बनने वाले बच्चों में सुरक्षित सड़क सुरक्षा संस्कृति का विकास करना है।

उक्त रैली में राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी गण भी शामिल हुए। रैली का समापन पुलिस ग्राउंड में हुआ जहां यातायात प्रभारी द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित बाते बताई गई एवं सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई गई।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top