HEADLINES

शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के फैसले के बारे में बताते हुए

नई दिल्ली, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी यानि शुक्रवार को एक दिवसीय बिहार के दौरे पर रहेंगे। चौहान बिहार के समस्तीपुर और भागलपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही, समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कृषि मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व कर्पूरी ठाकुर के बेटे और केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री चौहान भागलपुर में कल दोपहर 2 बजे पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे व पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top