वाराणसी,23 जनवरी (Udaipur Kiran) । वाराणसी नगर निगम ने पिछले दस दिनों में अपनी 23 बीघा जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराकर उस पर बैरिकेडिंग का कार्य भी पूरा करा दिया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम की टीम शहर के नव विस्तारित क्षेत्रों में सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुये उसे अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही कर रही है।
गुरूवार को नगर निगम के अफसरों ने बताया कि विगत दस दिनों में नव विस्तारित क्षेत्रों के कंदवा में चार बीघा, अहमदपुर में तीन बीघा, डाफी में सात बीघा, सरसंवा में पॉच बीघा तथा दांदुपुर में चार बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराकर उस पर बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। नगर निगम ने अभी तक कुल 700 बीघा से अधिक की भूमि चिन्हित है। जिसमें 540 बीघा भूमि पर कब्जा प्राप्त हो गया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया है कि शीघ्र ही सभी भूमियों पर बैरिकेडिंग का कार्य पूरा करा ले।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी