उमरिया, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । उमरिया जिले के पाली रेंज अंतर्गत ग्राम ऊँचेहरा निवासी ग्रामीण पर गुरूवार को एक बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिसको वन विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाकर इलाज करवाया, हालांकि गम्भीर घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।
घायल राम लाल बैगा पुत्र सतई बैगा ने बताया कि हम दिन में लकड़ी लेने जंगल गए थे तभी झाड़ियों में छिपा एक बाघ अचानक मेरे ऊपर हमला कर दिया । शोर मचाने पर बाघ छोड़ कर भागा। हमले में बुरी तरह से घायल हो गया।
वहीं पाली एसडीओ वन दिगेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि घटना पाली रेंज अंतर्गत बीट अमहा और बरबसपुर के बीच राजस्व क्षेत्र की है, जैसे ही घटना की जानकारी मिली तत्काल वन अमला मौके पर पहुंच कर घायल राम लाल बैगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली लाकर भर्ती करवाया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है और नियमानुसार सहायता राशि भी दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी