HEADLINES

केंद्र ने पीएम विश्वकर्मा के सौ लाभार्थियों को गणतंत्र दिवस परेड में “विशेष अतिथि” के रूप में किया आमंत्रित

पीएम विश्वकर्मा के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को विशेष सम्मान दिया है। सरकार ने 100 लाभार्थियों को राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित किया है।

सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि पीएम विश्वकर्मा के 100 लाभार्थियों को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड-2025 देखने के लिए “विशेष अतिथि” के रूप में आमंत्रण किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को सशक्त और प्रोत्साहित करने के लिए “विशेष अतिथि” के रूप में आमंत्रित किया है।

मंत्रालय के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम विश्वकर्मा के 100 लाभार्थी अपने जीवनसाथी के साथ शामिल हो रहे हैं। इन लाभार्थियों में से 37 लाभार्थी महिलाएं हैं। ये लाभार्थी पूर्वोत्तर राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों सहित विभिन्न राज्यों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से हैं। इनमें से कुछ आकांक्षी जिलों से संबंधित भी हैं।

उल्‍लेखनीय है कि पीएम विश्वकर्मा का उद्देश्य विश्वकर्माओं को कई तरह लाभ प्रदान करना है, जो या तो स्वरोजगार कर रहे हैं या स्वयं का लघु-स्तरीय उद्यम स्थापित करना चाहते हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ 17 सितंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। यह योजना 18 कौशल से संबंधित कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत अब तक 26.87 लाख लाभार्थियों का सफलतापूर्वक पंजीकरण किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top