पटना, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार को एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में 21 हजार 581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। आयोग ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और आगामी लिखित परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
यह परीक्षा 912 केंद्रों पर 13 दिसंबर को परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें कुल तीन लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थियों ने पीटी की परीक्षा दी थी। पटना के बापू परीक्षा केन्द्र का एग्जाम रद्द हो गया था। इसके बाद 22 केंद्रों पर 4 जनवरी को एक सेंटर का री-एग्जाम हुआ था। कथित पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द करने मांग की गयी थी लेकिन परीक्षा का परिणाम पहले की तरह 45 दिन के भीतर घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
इस परीक्षा काे रद्द कराने काे लेकर अभी भी छात्रों का एक गुट आंदोलन कर रहा है। छात्रों के समर्थन में राजनीतिक दलों के नेता भी उतरे और सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। तेजस्वी यादव से लेकर पप्पू यादव, प्रशांत किशोर के अलावे विभिन्न दलों के नेताओं ने परीक्षा को रद्द कराने की पुरजोर कोशिश की लेकिन उनकी एक न चली और आखिरकार बीपीएससी ने परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी