अशोकनगर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । अशोकनगर से कांग्रेस विधायक दिव्यांगों को प्रयागराज कुंभ मेला गंगा स्नान कराने जा रहे है, जिसके लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विधायक इंजी. हरिबाबू राय ने (Udaipur Kiran) को बताया कि दिव्यांगों को प्रयागराज कुंभ यात्रा कराने के लिए पंजीयन शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को कुंभ मेला गंगा स्नान हेतु आगामी 9 फरवरी की दोपहर बस से यात्रा कराई जाएगी, जिसके लिए पंजीयन किए जा रहे हैं, जिसके तहत दिव्यांग प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, मोबाइल नम्बर दर्ज किए जाएंगे।
विधायक राय ने बताया कि इस के लिए यात्रियों के लिए लाने-लेजाने एवं ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। दिव्यांगों को कुंभ मेला यात्रा हेतु विधायक समर्थकों को द्वारा सोशल मीडिया पर भी पोस्ट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार