Madhya Pradesh

बालाघाटः बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार चार युवकों की मौत

बालाघाटः बोलेरो की टक्कर के बाद सड़क पर पड़ी बाइक

बालाघाट, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में जामटोला गढ़ी में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। हादसा मोतीनाला मंडला मुख्य मार्ग पर हुआ। बाइक और बोलेरो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों ने मौका स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया।

गढ़ी थाना प्रभारी सुखदेव धुर्वे ने बताया कि बोलेरो वाहन गढ़ी की तरफ आ रहा था, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार चारों युवक गढ़ी से पोंडी की ओर जा रहे थे। जामटोला में दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत हुई है। गुरुवार को चारों शवों का बैहर सामुदायिक अस्तपाल में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों के सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान निखिल मोहने (16) निवासी पोंडी, राजेंद्र मोहने (22) पुत्र बगतराम मोहने, वीरेंद्र यादव (18) पुत्र मुन्नालाल यादव और वासुदेव यादव (16) पुत्र कार्तिकराम यादव निवासी बलगांव के रूप में हुई है। हैं। निखिल, राजू और वीरेंद्र ने मौका स्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि वासुदेव की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।

बताया गया है कि बलगांव निवासी वासुदेव के गढ़ी क्षेत्र के ग्राम रामेहपुर निवासी मामा की कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। बुधवार को मामा की तेरहवीं का कार्यक्रम था। वासुदेव अपने दोस्त राजू, निखिल और वीरेंद्र यादव के साथ तेरहवीं में शामिल होने के बाद एक ही बाइक में सवार होकर लौट रहे थे। इसी बीच जामटोला गढ़ी के पास यह हादसा हो गया।

दमोह में जेसीबी से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत और दो घायल

वहीं, दमोह में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक की जेसीबी से टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। इसमें 10वीं के छात्र की हालत गंभीर है। हादसा स्टेडियम के पास शाम करीब चार बजे हुआ। मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। हालांकि, अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों में से एक एक्सीलेंस स्कूल का 10वीं का छात्र जतिन अहिरवार है, जबकि दूसरे घायल की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों घायल बेहोशी की हालत में हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जबलपुर नाके की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान स्टेडियम के पास काम कर रही जेसीबी अचानक सड़क पर आ गई। उसका बकेट बाइक से टकरा गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को जब्त कर मामले की जांच शुरू की। हादसे के बाद जेसीबी चालक फरार हो गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top