Madhya Pradesh

इंदौरः यातायात में बाधक 15 दुकानों के शेड हटाए गए, फुटपाथ पर रखा दो ट्रक सामान जब्त

यातायात सुधार के लिये चलाई जा रही मुहिम
वाहनों की चेकिंग

इन्दौर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर सघन रूप से इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए गुरुवार को मुहिम चलाकर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस आदि के सहयोग से की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में यातायात में बाधक दुकानों के शेड, अतिक्रमण, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गई। फुटपाथ पर रखे सामान भी बड़ी मात्रा में जप्त किए गए।

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि इंदौर में यातायात सुधार के लिये चलाई जा रही मुहिम के तहत संयुक्त कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन , नगर निगम एवं पुलिस बल एवं निगम की रिमूवल टीम द्वारा यातायात को सुगम बनाने हेतु संयुक्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई झोन क्रमांक 15 के अंतर्गत फूटी कोठी से रंजीत हनुमान मंदिर मेन रोड तक की गई। जिसमें 2 ट्रक सामान जप्त किया। साथ ही 15 से अधिक टीन शेड एवं अवैध गुमटी हटाई गई। कुल 5 टू व्हीलर एवं एक कार जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सीमा मौर्य एवं जोनल अधिकारी सुनील जादौन एवं रिमूवल की टीम द्वारा होमगार्ड के बल के द्वारा यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया गया एवं 8 हजार 500 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई।

वाहनों की चेकिंगः 02 स्कूली बसों को जप्त कर 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

वहीं, इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर स्कूली तथा अन्य वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा वाहनों की विशेष चेकिंग की गई। लापरवाही पाये जाने पर दो वाहनों के संचालकों के विरूद्ध जुर्माना लगाया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गांधीनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्कूलों के 50 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान एक स्कूल की 02 बस बिना परमिट पाई गई, जिन्हें जब्त कर मौके पर ही 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। स्कूली वाहनों से दस्तावेज वैधता सम्बन्धी जानकारी लिखवाई। सभी स्कूल बस संचालकों से अपील की गई है कि वाहनों के सामने वाले कांच पर अनिवार्य रूप से दस्तावेज वैधता सम्बन्धी जानकारी लिखे। आरटीओ द्वारा स्कूली वाहनों की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की गई। साथ ही फ़िटनेश परमिट बीमा PUC, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। बच्चों, पालकों से चालक परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। कार्यवाही निरन्तर जारी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top