जयपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इसके लिए भाजपा की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह समिति का गठन किया गया है। समिति में प्रदेश संयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी एवं समिति में 10 सदस्यों को भी शामिल किया गया है।
समिति के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवाडी ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार दोपहर 3 बजे समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में अटल जी के जन्म शताब्दी समारोह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में समिति के सदस्य पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, अखिल शुक्ला, हेमाराम मीणा, धर्मनारायण जोशी, नारायण पुरोहित और जयंती लाल जैन उपस्थित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)