Chhattisgarh

कुरुद में कांग्रेस पार्टी के दावेदारों ने पर्यवेक्षकों के समक्ष ठोंकी ताल

माहेश्वरी भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित कांग्रेसी।

धमतरी, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा पश्चात कुरुद नगर पंचायत में निकाय चुनाव को लेकर निकाय एवं जिला प्रभारियों की मौजूदगी में गुरुवार को ब्लाक कांग्रेस की पहली बैठक माहेश्वरी भवन में रखी गई थी। जिसमें अध्यक्ष पद सहित पार्षदों के विभिन्न दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया।

दावेदारी के पूर्व जिला तथा प्रदेश से आये नेताओं ने सभी कांग्रेसियों को चुनाव की तैयारी को लेकर संबोधित किया। प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं धमतरी जिला प्रभारी विनोद तिवारी ने सभी दावेदारों का स्वागत करते हुए कहा कि दावेदारी पेश करना अच्छी बात है। इससे लीडरशिप निखरता है। धमतरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कुरुद नगर पंचायत चुनाव प्रभारी निशु चंद्राकर ने प्रदेश की विष्णुदेव सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि हम एकजुट होकर चुनाव में जनता के बीच जाएंगे। इसी तारतम्य में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए कहा कि आपसी मतभेद को भुला पूर्व निकाय चुनाव में मिली सफलता को इस बार पुनः दोहराया जाएगा। बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी चुनाव के परिणाम हासिल करने में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होता है इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर निकाय चुनाव में जाना है। ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने पर्यवेक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कुरुद ब्लाक के निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर होगा। सम्बोधन पश्चात पर्यवेक्षक तथा वरिष्ठों के समक्ष बंद कमरे में अध्यक्ष के विभिन्न तथा नगर के 15 वार्डो में 20 से अधिक पार्षद के दावेदारों ने वन टू वन अपनी बात रखते हुए बायोडाटा प्रस्तुत कर दावेदारी किया।

बैठक में मुख्य रूप से राजकुमारी दीवान पूर्व राज्यमंत्री, नीलम चंद्राकर पूर्व मंडी अध्यक्ष, यशवंत गुरु जिलाध्यक्ष सेवादल, राजा देवांगन जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, तपन चंद्राकर नपं अध्यक्ष, मंजू साहू नपं उपाध्यक्ष, प्रहलाद चंद्राकर वरिष्ठ कांग्रेसी, रमेसर साहू पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, मनीष साहू पार्षद, प्रमोद साहू पूर्व मंडी उपाध्यक्ष, रमेश पांडेय विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव , रजत चंद्राकर पार्षद, देवव्रत साहू पार्षद, मनोज अग्रवाल पूर्व एल्डरमैन, योगेश चंद्राकर ब्लाक प्रवक्ता, डुमेश साहू पार्षद सहित अन्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top