Punjab

जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के 59 दिन पूरे

चंडीगढ़, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के गुरुवार को 59 दिन पूरे हो गए। मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद उनकी सेहत में कुछ सुधार हो रहा है।

आंदोलन में शामिल किसानों द्वारा अब खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल के लिए स्पेशल रूम तैयार किया जा रहा है। कमरा शीशे और पूरी तरह साउंड प्रूफ होगा और उसमें सूरज की रोशनी आसानी से आ सकेगी। कमरे के पास बाथरूम व अन्य सुविधाएं भी होंगी। अंदर गर्म पानी भी मिलेगा। इसे बनने में 2 दिन लग सकते हैं। जब तक यह कमरा बन नहीं जाता, तब तक उन्हें मोर्चे के पास ही मॉडर्न सुविधाओं से लैस ट्रॉली में रखा जाएगा। पटियाला के राजिंदरा अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम भी शिफ्ट में वहां तैनात की गई है, जो उनकी हालत पर नजर रख रही है।

इस बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारियां भी पंजाब समेत सभी राज्यों में जोरों से चल रही हैं। किसानों ने 26 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top