पटना, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार के मुंगेर जिले में गुरुवार काे रेल कारखाना के भीतर मालगाड़ी का वैगन डीरेल होकर
दीवार से टकरा गया। घटना के वक्त वहां से अन्य कोई ट्रेन न गुजरने से एक बड़ा रेल हादसा हाेने से बच गया। अपलाइन पर
दाे घंटे तक परिचालन ठप रहा।
जमालपुर कारखाने के अंदर जब एक मालगाड़ी की शंटिंग की जा रहा थी, तभी उसका एक वैगन बेपटरी होकर जमालपुर रेल स्टेशन के लोको की चारदीवार से टकरा गया और एक तेज आवाज के साथ दीवार का एक बड़ा भाग जमालपुर-धरहरा रेलखंड के अपलाइन पर गिर गया। गनीमत थी कि उस वक्त कोई ट्रेन अपलाइन ट्रैक से नहीं गुजर रही थी, अन्यथा
बड़ा हादसा हाे सकता था। घटना की सूचना मिलने पर रेल प्रशासन ने अपलाइन के रेल ट्रैक से दीवार का मलबा हटवाया। घटना के करीब दो घंटे तक अप मार्ग पर ट्रेनों का आवगमन बंद रहा। इसके बाद अपलाइन पर परिचालन शुरू करवा कर पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया।
इस संबंध में सीनियर डीएमई केके दास ने बताया कि हादसे के बाद जमालपुर रेल ट्रैक पर युद्ध स्तर पर कार्य करवा कर दीवार का मलबा हटवाया गया। इसके बाद ही अपलाइन पर परिचालन शुरू हाे गया।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी