हिंदू शक्ति दल ने कहा, कांग्रेस नेता ने एकता व अखंडता पर दियाअमर्यादित बयान
मुरादाबाद, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । संभल के एसीजेएम की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ वाद चलाने के लिए गुरुवार को याचिका दायर की गई। याचिकाकर्ता हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता का कहना हैं कि बीती 15 जनवरी को दिल्ली के कोटला रोड पर कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन हुआ था। इस दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता पर अमर्यादित बयान दिया था। सिमरन गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने इस तरह का बयान देकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला काम किया है। ये एक संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध है। वह आए दिन इस तरह के बयान देते रहते हैं। उन्होंने न्यायालय से राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के आदेश किए जाने का अनुरोध किया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल