HimachalPradesh

मलां-बड़ोह-रानीताल राष्ट्रीय हाईवे का कार्य जल्द पूरा होगा : आर.एस बाली

धर्मशाला, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के तहत मलां-मस्सल-सरोत्री-बड़ोह-रानीताल सड़क के राष्ट्रीय हाईवे बन जाने से यहां के हजारों लोगों को इसका लाभ होगा और उनका जीवन पहले से और ज्यादा आसान होगा। ये बाग हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने इस सड़क से संबंधित कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली की दूरदर्शी सोच है मलां-बड़ोह-रानीताल राष्ट्रीय हाईवे। उन्होंने कहा कई प्रयत्नों उपरांत जनवरी 2017 को नगरोटा के विकास पुरुष ने अपनी सरकार रहने के दौरान इस सड़क को राष्ट्रीय हाईवे की मंजूरी दिला दी थी। इसके उपरांत इसके प्रथम चरण में एक भाग का कार्य पूर्ण हुआ था। उन्होंने कहा अब सरोत्री-बड़ोह-रानीताल तक इस राष्ट्रीय हाईवे का काम 435 करोड रुपए की राशि से जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया इस सड़क निर्माण में संबंधित विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहण संबंधी कार्य अंतिम चरण पर है। इस से पूर्व आरएस बाली का बड़ोह पहुंचने पर अधिकारियों और लोगों ने स्वागत किया।

मुख्य अतिथि और लोगों के समक्ष इस राष्ट्रीय हाईवे के बारे में अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन दी। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को बताया कि नेशनल हाईवे का प्रारूप कैसा होगा और इसके बनने से दूरी में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा राष्ट्रीय हाईवे बनने में 9 छोटे-बड़े ब्रिज बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा बड़ोह का सौंदर्य करण करने के उद्देश्य से जल्द यहां सोलर लाइट स्थापित की जाएगी। उन्होंने इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के 16 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से 9 लाख 87 हजार रूपए के इलाज से संबंधित चेक भी वितरित किए।

कार्यक्रम में एडीएम हरीश गज्जू, एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल, एसडीएम नगरोटा मुनीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top