-हरसरू व कादीपुर उप-तहसील ने रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जुटाई गई 63 करोड़ से अधिक राशि
गुरुग्राम, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला की कादीपुर व हरसरू उप-तहसील में मौजूदा वित्त वर्ष में 1130 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ है। साथ ही दोनों उप-तहसीलों ने रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 63 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। दोनों जगहों पर सीएम विंडो की एक भी शिकायत लंबित नहीं है। यह जानकारी नायब तहसीलदार आशीष मलिक ने डीसी अजय कुमार को उप-तहसीलों के दौरे के दौरान दी।
निरीक्षण दौरे में नायब तहसीलदार आशीष मलिक ने डीसी को बताया कि 31 दिसंबर तक हरसरू उप-तहसील में सभी प्रकार की कुल 16088 ट्रांजेक्शन हुई है। जिनसे स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 491 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया गया है। रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 27 करोड़ 26 लाख रुपये चार्ज किए गए हैं। इसी प्रकार कादीपुर उप-तहसील में इस वित्त वर्ष में सभी प्रकार की 16714 ट्रांजेक्शन हुई हैं। जिससे स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 639 करोड़ 16 लाख का रेवेन्यू जेनरेट किया गया है। रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 36 करोड़ 35 लाख रुपये चार्ज किए गए हैं। नायब तहसीलदार ने बताया कि कादीपुर उप-तहसील में केवल गाड़ौली कलां गांव की एक जमाबंदी का काम ऑनलाइन करना पेंडिंग हैं। डीसी अजय कुमार ने इस जमाबंदी को अगले 15 दिनों में ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार ने यह भी बताया कि दोनों उप-तहसील में सीएम विंडो की कोई पेंडेंसी नहीं है।
(Udaipur Kiran)