Sports

आईएसएल : शुक्रवार को केरला ब्लास्टर्स एफसी का ईस्ट बंगाल एफसी से सामना

लोगो

कोलकाता, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में केरला ब्लास्टर्स एफसी का सामना शुक्रवार को शाम 7:30 बजे विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में ईस्ट बंगाल एफसी से होगा।

केरला ब्लास्टर्स एफसी 17 मैचों में छह जीत, तीन ड्रा और आठ हार के साथ 21 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर है जबकि ईस्ट बंगाल एफसी 16 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और दस हार से 14 अंक लेकर तालिका 11वें स्थान पर है।

मेजबान टीम इस मुकाबले में लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। इस सीजन में उसे लगातार छह हार मिल चुकी है। वहीं, केरला ब्लास्टर्स एफसी ने 5 जनवरी को पंजाब एफसी को 1-0 से हराया था।

ब्लास्टर्स अपने पिछले पांच मैचों में तीन बार जीते हैं और एक ड्रा खेला है। ब्लास्टर्स के नाम 17 मैचों में 26 गोल हैं, जिसमें जीसस जिमेनेज और नौहा सदौई ने क्रमशः 10 और सात गोल किए हैं। वहीं, ईस्ट बंगाल ने अभी तक इस सीजन में 16 गोल दागे हैं। डेविड लालहलनसांगा, दिमित्रियोस डायमांटाकोस और विष्णु पुथिया ने तीन-तीन गोल किए हैं।

ईस्ट बंगाल एफसी के हेड कोच ऑस्कर ब्रुजोन ने अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया है।

उन्होंने कहा कि मुझे अपनी टीम की क्षमता और स्तर पर भरोसा है। हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुझे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है।

ब्लास्टर्स एफसी के अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन का कहना है कि उनकी टीम अलग-अलग प्रतिद्वंद्वियों की चुनौतियों का सामना करने के लिए योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि हम सामूहिक रूप से काम कर रहे हैं और प्रत्येक मैच के लिए योजना बनाते हैं। हम सभी आधारों को ठीक से कवर करना चाहते हैं।

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच नौ मुकाबले हुए हैं। केरला ब्लास्टर्स एफसी चार बार जीती है जबकि ईस्ट बंगाल एफसी ने दो मैच जीते हैं। तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top