West Bengal

ग्वालपोखर में पुलिस पर हमले के मामले में एक और गिरफ्तारी

Arrest

कोलकाता, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर दिनाजपुर के ग्वालपोखर में पुलिस पर गोली चलाने और अदालत परिसर से फरार होने के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम हबीबुर रहमान है, जो बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर का निवासी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल-बिहार सीमा पर दालकोला थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया।

हबीबुर को गुरुवार को इस्लामपुर उपमंडल अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

इससे पहले हत्या के आरोपित सज्जाक आलम ने अदालत से जेल ले जाते समय ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर पिस्तौल से हमला कर दिया था और वहां से फरार हो गया था। इस घटना में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने चोपड़ा के बांग्लादेश सीमा पर सज्जाक को गोली मार दी थी।

पुलिस के अनुसार, सज्जाक ने पुलिस पर गोली चलाई थी, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे मार गिराया। इसके बाद पुलिस ने सज्जाक के अन्य साथी अब्दुल हुसैन को गिरफ्तार किया और अब गुरुवार को हबीबुर रहमान को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस जांच में पता चला है कि हबीबुर और सज्जाक की दोस्ती रायगंज जेल में हुई थी। हबीबुर ने सज्जाक और उसके साथियों के लिए मोटरसाइकिल और हथियार की व्यवस्था की थी।

घटना पर पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजी ने कहा था कि पुलिस पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई एक गोली चलाएगा, तो हम चार गोली चलाएंगे।

सज्जाक के शरीर पर तीन गोलियां लगी थीं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस एनकाउंटर को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट में मामला भी दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top