-जागापाकड़ के रामनगर से पकड़ा गया अभियुक्त-धारदार हथियार से काटकर किया गया था हरेंद्र की हत्या कटा पैर भादा नहर से हुआ था बरामदपूर्वी चंपारण,23 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के हररसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियारिया कोठी के हरेंद्र सहनी हत्या मामले में पुलिस ने करीब एक वर्ष बाद छापेमारी कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी जगापाकड़ के रामनगर गांव का गोपाल है। जो मृतक का ससुर है। मालूम हो कि मटियारिया कोठी के कृष्णा सहनी का पुत्र हरेंद्र सहनी रामनगर निवासी गोपाल राम की पुत्री संजू कुमारी से शादी कर अपने ससुराल में रह रहा था। उसकी वीभत्स तरीके से धारदार हथियार से काटकर हत्या कर शव को भादा नहर में फेंक दिया गया था। 3 दिसंबर 2023 को एक कटा हुआ पैर मिला, जिसकी पहचान कृष्णा ने अपने पुत्र हरेंद्र के रूप में किया था।
मामले में उसने एफआईआर दर्ज कराया था, जिसमें मृतक के पत्नी संजू देवी, सास प्रमिला देवी, ससुर गोपाल राम सहित आठ लोगों को नामजद किया था। ससुर फरार था। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्या मामले के अभियुक्त सहित छह वारंटी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वारंटियों में जगापाकड़ के चंद्रावती देवी, सीमा देवी, चंद्रिका महतो, दास महतो व कामेश्वर यादव शामिल है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार