Madhya Pradesh

ग्वालियरः भारत के शीर्ष उत्सव की गरिमा के अनुरुप गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जारी

आईजी, डीआईजी, कलेक्टर एवं एसएसपी ने एसएएफ मैदान पहुँचकर लिया तैयारियों का जायजा

– आईजी, डीआईजी, कलेक्टर एवं एसएसपी ने एसएएफ मैदान पहुँचकर लिया तैयारियों का जायजा

ग्वालियर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की 75वी वर्षगाँठ तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिले का मुख्य समारोह कम्पू स्थित एस ए एफ ग्राउण्ड पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित होगा। समारोह में प्रभारी मंत्री सिलावट प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।

पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को एसएएफ मैदान पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे गणतंत्र दिवस पर अतिविशिष्ट व विशिष्ट व्यक्तियों सहित आम नागरिक सुविधाजनक तरीके से निर्धारित स्थल तक पहुँच सकें।

सभी अधिकारियों ने समारोह स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों, जनप्रतिनिधियों, सम्मानित होने जा रहे व्यक्तियों सहित आम नागरिकों की बैठक व्यवस्था की तैयारियां देखीं। साथ ही ध्वजारोहण मंच, संयुक्त परेड, झांकियों की तैयारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि की तैयारियों की वस्तुस्थिति भी जानी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि भारतीय गणतंत्र के शीर्ष उत्सव की गरिमा को ध्यान में रखकर गणतंत्र दिवस समारोह की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार, कुमार सत्यम व टीएन सिंह व संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन सहित क्षेत्रीय एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top