Bihar

सर्द शीतलहर से बचाव के लिए अलाव के सहारे शरीर को गर्म रखने की कवायद में जुटे लोग

अररिया फोटो:अलाव के सहारे शरीर को गर्म रखने की कवायद

अररिया, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

अररिया जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे हवा की कनकनी और शीतलहर बढ़ने से ठंड में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो गई है। फलस्वरूप आम लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

फारबिसगंज प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सिहरन भरी ठंड के असर से आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है।लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव के सहारे शरीर के तापमान को बनाए रखने की कवायद में जुटे हैं।लोग जगह-जगह अलाव जलाकर गर्मी का अहसास कर रहे हैं।

जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। इससे तापमान में काफी गिरावट आई है और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। इन इलाकों में लोग चौक-चौराहों और अन्य स्थानों पर अलाव जलाकर गर्मी का सामना कर रहे हैं। ठंड के कारण अधिकतर ग्रामीणों को अपने रोज़मर्रा के काम में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

शीतलहर के इस मौसम में प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था को बढ़ाने और लोगों को आवश्यक सतर्कता प्रदान करने की सिफारिश की जा रही है, ताकि ठंड से होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top