Bihar

गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सुरक्षा

इंडो-नेपाल सीमा पर जांच करते जवान

पूर्वी चंपारण,23 जनवरी (Udaipur Kiran) ।गणतंत्र दिवस और महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है। एसएसबी की 47वीं बटालियन के साथ आरपीएफ व रक्सौल थाना पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।इस दौरान नेपाल से आने-जाने वाले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और एक्स-रे मशीनों के जरिए यात्रियों के सामानों की गहन जांच की जा रही है।

घुसपैठ की संभावना को लेकर एसएसबी के जवान लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं,वही आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप के नेतृत्व में रक्सौल रेलवे परिसर क्षेत्र में लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं। लगातार संदिग्धो की पहचान पर त्वतरित कार्रवाई की जा रही है।

गणतंत्र दिवस और महाकुंभ को लेकर भारत और नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां ने स्थानीय लोगों से किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील भी की है।मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है,ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top