Jammu & Kashmir

बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव ने 70 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ किया

बिश्नाह 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव ने गुरूवार को बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कनहाल और पंचायत सेहोरा.बी में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनके घर.द्वार पर पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कैपेक्स और सीडी एंड पंचायत के तहत पंचायत कनहाल में 28 लाख रुपये और पंचायत सेहोरा.बी में 42 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू किए गए।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव भगत ने बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के भविष्य के लिए अपने विजन को व्यक्त किया और इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए अपने अटूट समर्पण को व्यक्त किया। उन्होंने कहा हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में आधुनिक उच्च गुणवत्ता वाली बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी, बिश्नाह को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने और युद्ध स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया। बिश्नाह की खंड विकास अधिकारी सोनिया देवी ने विधायक को आश्वासन दिया कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा माननीय विधायक के प्रत्येक निर्देश का अक्षरशः पालन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top