Haryana

जींद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ ने जांच सर्च आपरेशन

रेलवे जंक्शन पर सामान चेक करते जीआरपी और आरपीएफ के जवान।

जींद, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किए जाने को लेकर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था जांचने का काम किया। मेटल डिटेक्टर से भी तलाशी ली गई। ट्रेन के अंदर भी जाकर पुलिस फोर्स ने चेकिंग की। इस दौरान गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों से पूछताछ की। चारों प्लेटफार्म के अलावा मुसाफिर खाना, बुकिंग ऑफिस, पार्सल ऑफिस के पास भी चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने यात्रियों को बताया कि सफर के दौरान कोई अज्ञात यदि कुछ खाने का सामान दे तो उसे न खाएं।

इसके अलावा ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तुए बैग या अन्य कोई सामान मिले तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। डॉग स्कवायड के साथ जंक्शन भवन, प्लेटफार्म, टिकट घर, मुसाफिर खाना और आसपास सर्च अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को सफर के दौरान सजग रहने बारे जागरूक किया। वीरवार को जीआरपी प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत रेलवे स्टेशन चेकिंग की। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के सामानों को भी चेक किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top