Haryana

हिसार : शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से  मुनाफे का लालच देकर 50 लाख की ठगी

साइबर पुलिस ने मामले में बरेली से एक आरोपी को दबोचाहिसार, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के जरिए 300 से 500 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर 50 लाख रुपये ठगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के नवाबगंज जिले के बरेली निवासी कपिल देव गंगाधर के रूप में हुई है। उप निरीक्षक हरिओम ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध में साइबर थाना में एनसीसीआरपी पोर्टल से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के जरिए 300 से 500 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर 50 लाख की ठगी होने के बारे में शिकायत प्राप्त हुई। इसमें प्राइवेट जॉब करने वाले हिसार निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि 10 सितंबर 2024 को उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में शेयर मार्केट प्रॉफिट के स्क्रीन शॉट आते रहते थे जो शिकायतकर्ता को सही लगे और उसने इन स्क्रीन शॉट से प्रभावित होकर शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बारे में सोचा। व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ने शिकायतकर्ता के पास एक ऐप का लिंक भेजा। उस ऐप में शेयर की ट्रेडिंग और पैसे का पूरा लेखा-जोखा दिखाई देता था। शिकायतकर्ता ने ग्रुप एडमिन के कहने पर दाे अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक अलग अलग बैंक अकाउंट में शेयर ट्रेडिंग के लिए 50 लाख रुपये जमा करवाए और व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन द्वारा दिए गए ऐप पर हर बार पैसा बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा था। इसके बाद जैसे ही शिकायतकर्ता ने व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन द्वारा दिए गए ट्रेडिंग ऐप से पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले। बार-बार कोशिश करने पर भी ऐप से पैसे नहीं निकले जिस पर शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ। उप निरीक्षक हरिओम ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर 21 दिसंबर 2024 को साइबर थाना हिसार में केस दर्ज किया। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस उक्त आरोपी कपिल देव गंगाधर तक पहुंची और उसे बरेली से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि आरोपी ने कमीशन पर बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाया था जिसकी एवज में इसे 50 हजार रुपये मिले। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top