Bihar

रेल प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल अभ्यास: ट्रेन दुर्घटना में जान-माल की सुरक्षा पर जोर

मॉक ड्रिल करते हुए अधिकारी व जवान

कटिहार, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलमंडल के अंतर्गत लाभा स्टेशन पर रेल प्रशासन ने एनडीआरएफ और सिविल एडमिनस्ट्रेशन के साथ मिलकर गुरुवार को एक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज किया। इसका मकसद ट्रेन दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन सेवाओं को सुरक्षित और कुशलता से चलाने के लिए सभी विभागों की तैयारी का मूल्यांकन करना था।

कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों और उनके कार्यों का मूल्यांकन किया गया। उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ट्रेन दुर्घटना की स्थिति में सभी विभाग मिलकर कुशलता से काम करें और लोगों के जान-माल का नुकसान कम से कम हो।

यह मॉक ड्रिल रेल प्रशासन द्वारा साल में एक बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से आयोजित की जाती है। इस अवसर पर रेल प्रशासन के सीनियर डीईई सुजॉय साह रॉय, सीनियर डीएसओ अमित कुमार, डीसीएम संगीता मीणा, सहायक कमांडेंट आरपीएफ मो. फरीद अहमद सहित मेडिकल अधिकारी सहित अन्य सुरक्षा अधिकारी वो जवान मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top