नाहन, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । 26 जनवरी का मुख्य आकर्षण गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड होती है। परेड को आकर्षक बनाने के लिए इन दिनों नाहन के ऐतिहासिक चौगान में पुलिस के महिला-पुरुष होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वालिंटियर्स व स्कूली बच्चों के दल सुबह शाम रिहर्सल कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा सहित अन्य अधिकारी रिहर्सल का निरीक्षण भी कर रहे हैं।
26 जनवरी को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे व परेड की सलामी भी लेंगे। इसको देखते हुए तैयारियों को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि 26 जनवरी की परेड को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से इन दिनों सुबह शाम ये 15 प्लाटून रिहर्सल कर रहे हैं ताकि गणतंत्र दिवस पर लोगों को एक सुंदर परेड देखने को मिल सके।
————–
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर