Bihar

भागलपुर से 200 लोगों का जत्था महाकुंभ प्रयागराज के लिए होगा रवाना

प्रेस वार्ता में शामिल लोग

भागलपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिंदू फ्रंट ऑफ़ भारत जनसंख्या फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया गया कि 24 जनवरी को भागलपुर विक्रमशिला ट्रेन से लगभग 200 लोगों का जत्था महाकुंभ प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगा।

हिंदू फ्रंट आफ भारत के बैनर तले भागलपुर समेत पूरे बिहार से सनातनी प्रेमी महाकुंभ पहुंच रहे हैं। 25 जनवरी को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर गिरि जी के द्वारा हिंदू फ्रंट आफ भारत सनातन कैलेंडर का भी विमोचन 3000 साधू सन्यासियों के समक्ष प्रयागराज महाकुंभ के धरती पर होगा। आगामी 26 जनवरी को हिंदू राष्ट्र पर विशेष गोष्ठी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में ममता सहगल, कृष्ण मुरारी एवं देश के कोने-कोने से आए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी के बीच किया जाएगा।

प्रेस को संबोधित करते हुए संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष दास ने कहा कि हिंदू फ्रंट ऑफ़ भारत के बैनर तले या प्रथम कार्यक्रम महाकुंभ के रूप में हो रहा है। सनातन धर्म दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ धर्म है। जिसकी रक्षा करना हम सनातनियों का कर्तव्य है और जहां भी धर्म की बात होगी हिंदू फ्रंट आफ भारत वहां पर चट्टान के तरह खड़े रहकर कार्य को करेगा। जनसंख्या फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष चंदन कर्ण ने कहा कि 24 जनवरी को ढोल नगाड़े और भगवा रंग में रंगकर हिंदू सनातनी महाकुंभ निकल रहे हैं। उन्होंने भागलपुर समेत सभी सनातन धर्मियों को स्टेशन पर आने का आमंत्रण भी दिया है। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री मनीष दास, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग डॉ अनामिका ठाकुर, नवगछिया के निवर्तमान जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, राहुल तोमर, राजेश शाह, गोपीनाथ, कंचन झा, रीता गुप्ता, रेखा शाह, संगीता शर्मा, सीमा चंद्र, राजकुमार यादव, मनीष मिश्रा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top