Jammu & Kashmir

सरकार बर्फ से ढके सुदूर इलाकों में शुरू करेगी हेलीकॉप्टर सेवा

J&K Govt to Launch Helicopter Services to Remote Snowbound Areas

श्रीनगर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरकार बर्फ से ढके इलाकों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए गुरेज करनाह और तंगधार समेत सुदूर इलाकों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी जेट सर्व एविएशन कंपनी ने आज गुरेज घाटी में हेलीकॉप्टर सेवा के लिए ट्रायल रन किया। उन्होंने बताया कि गुरेज के बागटोर इलाके में ट्रायल रन किया गया और बागटोर बडुआब, दावर और बडुगाम गांवों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने बताया कि करनाह और तंगधार समेत अन्य बर्फ से ढके इलाकों में भी इसी तरह के ट्रायल किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति के दौरान हवाई संपर्क प्रदान करने की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए यह सेवा शुरू की गई है।

अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा मुख्य रूप से मरीजों सरकारी कर्मचारियों और छात्रों सहित अन्य लोगों को आपातकालीन निकासी के लिए इस्तेमाल की जाएगी। भारी बर्फबारी के कारण इन इलाकों में आवाजाही बंद हो गई है क्योंकि बांदीपुरा-गुरेज़, कुपवाड़ा-तंगधार और करनाह-चौकीबल सड़कें बंद हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top