Bihar

एडीजी ने लंबित मामलो के निपटारा के साथ बेस्ट पुलिसिंग पर दिया जोर

मोतिहारी में बैठक करते एडीजी बच्चू सिंह मीणा

पूर्वी चंपारण,23 जनवरी (Udaipur Kiran) ।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सह जिला प्रभारी बच्चू सिंह मीणा गुरुवार को मोतिहारी पहुंचे। इस दौरान उन्होने एसपी कार्यालय में डीआईजी हरकिशोर राय,एसपी स्वर्ण प्रभात और जिला में प्रतिनियुक्त सभी एसडीपीओ के साथ बैठक कर पुलिस कार्यो की समीक्षा किया।

बैठक से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। बैठक में एडीजी मीणा ने क्रुरतापूर्ण मामलों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार और फिरौती के अपहरण जैसे संगीन अपराधों के साथ ही नारकोटिक्स व शराब मामलो पर पदाधिकारियो को गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होने हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगाने और लंबित मामलों के त्वरित निपटारे पर जोर दिया। उन्होने पुलिसिंग को धारदार बनाने के लिए नई वैज्ञानिक तकनीकों के उपयोग पर भी जोर दिया।एडीजी ने जिले में लंबित मामलों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके शीघ्र निपटारा करने पर बल दिया।उन्होने कहा लंबित मामलो के निपटारा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top